Real Estate Scam: EX-BHEL employee writes open letter to PM Modi

Mr. Durghvijay Chand is 65-years-old. He invested in an apartment in the residential complex in Greater Noida. Several years have gone by but the project is far from completion. Desperate, he writes to PM Modi on behalf of 370 other families who invested in the same project

Update: 2018-03-06 12:37 GMT

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,

सादर प्रणाम।

विषय :HRA-12/B, Housing Sector,Extn. Phase-II, Greater NOIDA, सुरजपुर साईट-सी, स्थिति "एल्पाइन रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड" एकदन्त FNG प्रोजेक्ट के बिल्डर की शिकायत के सम्बन्ध में।

मान्यवर,

प्रार्थी सहित करीब-करीब 370 परिवार इस बिल्डर की धोखा-धरी के शिकार हुए हैं और बिल्डर ने लोगों के खून-पसीने द्वारा जुटाई गई रकम को प्रोजेक्ट में न लगा कर एक खाते से दूसरे खाते तथा दूसरे से तीसरे खाते में ले जाकर अब लगभग तीन सालों से प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद करके बदनीयती से तमाम गलत हथकंडे अपना कर यह रकम हड़प जाना चाह रहा है। कार्यालय बन्द कर दिया है, निवास बदल लिया है।

हम सभी आवेदकों ने सर्वश्री माननीय प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश, EOW, Delhi, SSP, Greater NOIDA, DM , Gr. Noida, रेरा, NCDRC, Delhi सहित अनेकों-अनेक फोरम पर फरियाद करने की कोशिश की है, परन्तु निराशा ही सामने आई है।

मान्यवर, हम आपको लिखते तो जरूर हैं, मगर शायद हमारी फरियाद आपके पास तक पहुँच नहीं पाती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यदि हमारी फरियाद आप तक पहुँची होती या आपकी जानकारी में लाई गई होती तो इस बिल्डर के विरुद्ध अब तक जरूर कोई न कोई कार्रवाई हुई होती।

अतः हम सभी आपसे निवेदन करते हैं कि आप द्वारा सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया जाए कि उपरोक्त बिल्डर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि बिल्डर या तो फ्लैटों का शीघ्र निर्माण करें अन्यथा ब्याज सहित हम सबकी रकम वापिस करें।

माननीय प्रधानमंत्री जी, हमें आपसे न्याय पाने की पूर्ण उम्मीद है। अतः एक बार आप से पुनः निवेदन करते है कि सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर हम सभी आवेदकों को शीघ्र न्याय दिलाने की दिशा में उचित कदम उठाये ।

माननीय प्रधानमंत्री जी आपको हम सभी 370 परिवारों की तरफ से साभार,

सादर,

भवदीय,

पीतमपुरा, दिल्ली-110034
DP-48, मौर्या इन्कलेव,
(दुर्ग विजय चन्द)


Similar News

DRUG ADDICTS ARE NOT CRIMINALS